Why is Pakistan scared of Narendra Modi?
No matter we call it being afraid of Modi or reasons for Modi’s opposition, but this is true that Pakistan doesn’t want India’s next Government to be a Modi Government.
1) Modi’s becoming Prime Minister is going to be more dangerous for Pakistan than Congress because being a terrorist nation, Pakistan will be in the direct target and India can shatter Pakistan’s economy into pieces
2) Pakistan cannot Blackmail Modi because Modi doesn’t have any Swiss Bank account
3) The Number 2 enemy of Pakistan Dr.Subramanyam Swami is also a very close friend of Modi and being an eminent economist, Swami very well knows which vein of Pakistan has to be pressed
4) The network and diplomatic skills will go heavy on both Congress and other enemies of India
5) Along with Baba Ramdev, all the nationalist powers are with Modi who will be helping Modi to bring India in the position of Vishwaguru (Teacher of the world).
In every agenda of Bharat Swabhiman, the essence of the great Sanatana Dharma is hidden which is the mantra to make India Vishwaguru. In this Yoga, Ayurveda, Cow protection, Agriculture, Water Harvestation, Destruction of sinners, Ban on Alchohol, Indigenous production, Patriotism, National Language etc, there are many aspects on which works will be done, on knowing India’s original History, our self-respect itself will take India to the position of World Power.
6) Every work done to save Hindus from plight, Pakistan’s original plight is hidden, like behind driving Hindus away from Kashmir, Pakistan’s hand is there which will be brought to its original form by Indian Army, whose effect will definitely be on Pakistan.
7) Even Indians themselves are unaware of India’s power but Modi very well knows the power of India which can be used to separate Sindh and Baluchistan from Pakistan.
Even United States of America wants Baluchistan to separate from Pakistan and India’s dominance will increase there
9) America will never let Pakistan away from its claws because now its seeing the Dreadful face of Islam. India has the power which no other country has but has no leadership, by coming Modi’s in front, India will go only in one direction- In the direction of becoming World Power. To compare Modi lead India with Pakistan will be a joke but today’s condition is such that India with population of 122 Crore is asking United States with the population of 38 Crore that act on a country of Islamic Pakistan of just 15 Crore which is doing terrorist attacks on us. This is the condition of India of 15 Lakh Armed forces whose command is in the hands of barstard traitors of the nation.
10) This is why Pakistan is very much upset by seeing Indian command going in the hands of Modi, and its trying every possible way to strenghten the hands of Congress and in the worse state, will support Pseudo-secularists who, in veiled condition, are actually Anti-Hindus. Modi’s target is also on some foreign Missionaries as well. If power comes in the hands of Modi, then the next two decades will be the period of Hindu Expansion because Hindu acceptance is rapidly growing internationally only it needs to be presented in a proper way. Modi has all the capabilities so Pakistan’s fear is natural.
नरेन्द्र मोदी से डरता है पाकिस्तान : आखिर क्यों ?
इसे मोदी से डरना कहे या मोदी का विरोध करने के कारण, लेकिन ये सच है कि पकिस्तान नहीं चाहता है कि आने वाली सरकार मोदी जी की बने |
1) मोदी का भारत का प्रधानमंत्री बनाना कांग्रेस से ज्यादा पकिस्तान को भारी पडने वाला है क्योकि आतंकवादी देश होने के कारन पकिस्तान मोदी के सीधे निशाने पर होगा और भारत पकिस्तान की अर्थव्यवस्था को तार तार कर सकता है.
2) पकिस्तान मोदी को ब्लैकमेल नहीं कर पायेगा क्योकि मोदी का कोई स्विस बैंक खाता नहीं है.
3) पकिस्तान के दूसरे नम्बर के दु श्मन डॉ.सुब्रमनियन स्वामी भी मोदी की गहरी दोस्ती है और जाने माने अर्थशात्री होने के कारन स्वामी को मालूम है की पकिस्तान की कौन सी नस दबानी है.
4) डॉ.स्वामी का नेटवर्क और राजनैतिक कौशल कांग्रेस के साथ साथ भारत के दुश्मन देशो को भी भारी पडेगा.
5) बाबा रामदेव सहित सभी राष्ट्रवादी शक्तिया मोदी के पीछे खड़ी है जो भारत को विश्वगुरु बनाने के लिए मोदी का साथ देंगी.
भारत स्वाभिमान के हर एजंडे में महान सनातनी धर्म का सार छुपा है जो भारत को विश्वगुरु बनाने का मंत्र है. इसमे योग ,आयुर्वेद, गो रक्षा, कृषि, जल सरक्षण, पापियों का नाश, शराब बंदी, स्वदेशी उत्पादन, स्वदेशप्रेम, राष्ट्रभाषा बहुत सारे पहलू है जिसपर काम होगा, भारत के वास्तविक इतिहास का ज्ञान होने पर हमारा स्वाभिमान खुद ही भारत को विश्व शक्ति बना देगा.
6) हिन्दुओ को दुर्दशा से बचाने के लिए किये जाने वाले हर काम में पकिस्तान की असली दुर्दशा छुपी हुई है, जैसे कश्मीर से हिन्दुओ के पलायन के पीछे पकिस्तान का हाथ है जिसे भारत की सेना पूर्व स्थिति में लायेगी, जिसका असर पकिस्तान पर अवश्य होगा.
7) भारत की शक्ति का एहसास स्वयम भारतीयों को ही नहीं है लेकिन मोदी को भारत की ताकत का एहसास है जिसका प्रयोग सिंध और बलूचिस्तान को पकिस्तान से अलग होने के लिए भी किया जा सकता है.
अमेरिका की चाहत है की बलूच पकिस्तान से अलग हो जाये और वहा पर भारत का वर्चस्व बढे.
9) अमेरिका पकिस्तान को कभी भी अपने पंजे से बाहर नहीं जाने देगा क्योकि इस्लाम का खूंखार चेहरा अमेरिका अब देखने लगा है. भारत के पास वो शक्ति है जो किसी भी देश के पास नहीं है लेकिन नेतृत्व नहीं है, मोदी के सामने आने से भारत एक ही दिशा में जायेगा- विश्व शक्ति बनने की दिशा में. मोदी की अगुआई वाले भारत की तुलना आज के पकिस्तान से करना मजाक वाली बात होगी परन्तु आज स्थिति ये है १२२ करोड की जनसंख्या वाला देश भारत ३८ करोड़ जनसँख्या वाले देश अमेरिका से कहता है की १५ करोड जनसँख्या वाले इस्लामिक पकिस्तान को हम पर आतंकवादी हमला करने से रोको यही है वह दुर्दशा जो १४ लाख सेना रखने वाले भारत देश का जिसकी कमान देश द्रोही कमीनों के हाथ में है
10) इसलिए भारत की कमान मोदी के हाथो जाते देख सबसे ज्यादा पकिस्तान परेशान है, और वह हर कदम पर कांग्रेस को मजबूत करने की फिराक में है तथा सबसे खराब स्थिति में छद्म सेकुलरों का साथ देगा जो छुपे रूप में हिंदुत्व विरोधी ही हैं. मोदी की नजर विश्व के ईसाई पहलू पर भी है..अगर मोदी के हाथ में सत्ता आती है अगले दो दशक हिंदू विस्तार के काल हो सकते है क्योकि पुरे विश्व में हिंदुत्व की स्वीकार्यता बहुत तेजी से बढ़ रही है सिर्फ इसे सही तरीके से पेश करने की आवश्यकता है. मोदी में सभी अर्हताए है यानि पकिस्तान का डर वास्तविकता है|
HS Editor
Latest posts by HS Editor (see all)
- Love Jihad Case in Parbhani, Maharashtra - 2016/03/21
- NAMO – The image says it all - 2014/05/13
- Putin’s Message for Prime Minister Modi & other World Leaders - 2014/05/04