Muslims attack Hindu Mahasabha leader in Delhi
A sikh Hindu Mahasabha leader was attacked by Muslims in New Delhi, the national capital.
Sardar Ravi Ranjan Singh, Hindu Mahasabha’s Minister of the National Office, was attacked by some Bangladeshi muslims at Mayur Vihar 2 Delhi-Phase, at a time when he was going somewhere. For the past five years Sardar Ravi Ranjan Singh has been running a campaign to close down illegal meat shops. Muslim meat traders accused Sardar Ravi Ranjan Singh targeting only halal meat shops. Ravi Ranjan Singh proclaimed that halal meat should not be forced down upon non-Muslims. Sardar Ravi Ranjan Singh’s situation is out of danger now, and after nearly 1.50 hours of their operation.
हिन्दू महासभा के सिख नेता पर अतिवादी मुसलमानों द्वारा जानलेवा हमला
नई दिल्ली, राष्ट्रिय राजधानी
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय कार्यालय मंत्री(तदर्थ) सरदार रवि रंजन सिंह पर मयूर विहार फेज 2 दिल्ली में कुछ बांग्लादेशी मुसलमानो ने घात लगाकर हमला कर दिया और वो उस समय घर से बाहर निकल कर कहीं जा रहे थे । पिछले पांच वर्षों से सरदार रवि रंजन सिंह अपने क्षेत्र और दिल्ली के अन्य क्षेत्रो में अवैध मांस की दुकानों को बंद करवा चुके थे, जबकि मुस्लिम मांस व्यापारियों का आरोप है की सरदार रवि रंजन सिंह मात्र हलाल मांस की दुकानों को अपने निशाने पर ले रखे थे और उसकी जगह झटका मांस की दुकानों को स्थापित कर रहे थे । सरदार रवि रंजन सिंह का कहना है की हलाल मांस गैर मुसलमानों पर न थोपा जाय और उनका यह भी कहना है की हलाल को बढ़ावा देने का अर्थ अपनी ही मौत की सुपारी देने जैसा है । मयूर विहार फेज 2 दिल्लीके पास ही बांग्लादेशी मुसलमानों की बस्ती है जो की वहां के हलाल मांस की दुकानों के ग्राहक भी है और आम आदमी पार्टी के समर्थक भी और जहाँ पर सरदार रवि रंजन सिंह पर हमला हुआ वहां पास में ही दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया का भी घर है । स्थानीय पुलिस ने अभी तक हिन्दू महासभा के नेता पर हमला करने वालों को गिरफ्तार नहीं किया है । सरदार रवि रंजन सिंह की हालात अब खतरे से बाहर है और करीब 1.50 घंटे उनका आपरेशन चला । यदि पुलिस कार्यवाही नही करती है तो हम उन अपराधियो की पहचान कर कार्यवाही करेंगे और उक्त स्थान को बांग्लादेशियो से मुक्त भी किया जाएगा तथा दिल्ली में हिन्दू और सिख बाहुल्य क्षेत्रों हलाल मांस बिलकुल नही बिकेगा ।
HS Correspondent
Latest posts by HS Correspondent (see all)
- Dalit Christians Come Home in Devangere - 2016/04/15
- Muslims attack Hindu Mahasabha leader in Delhi - 2016/04/14